बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यहां अभी से सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चुनावी रणनीतिकार से नेता बनने की होड़ में लगे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। पीके ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि लालू यादव का बेटे 9वीं पास नहीं है लेकिन वो चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने। उन्होंने लोगों से कहा कि आपका बच्चा दसवीं पास कर चुका है, ग्रेजुएशन भी कर चुका है लेकिन उसको नौकरी नहीं मिल रही है।
सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा, “हमें लालू प्रसाद से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है। लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं हुआ, लेकिन लालू यादव अपने बच्चे के लिए इतने चिंतित हैं कि वे अभी भी चाहते हैं कि वह बिहार का राजा बने। जब हम ऐसा कहते हैं तो लोग कहते हैं कि हम उनकी शिकायत करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं, हम लालू यादव की तारीफ कर रहे हैं। आप अपनी हालत देखिए। आपका बच्चा दसवीं पास कर चुका है और ग्रेजुएशन भी कर चुका है, लेकिन फिर भी उसे नौकरी नहीं मिल रही है, यहां तक कि चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही है।”
गुरुवार को राजद के गढ़ कहे जाने वाले छपरा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप यादव समाज के इतने बड़े हितैषी हैं तो अपने परिवार वालों को छोड़कर किसी योग्य यादव नेता को बिहार का मुखिया घोषित कर दीजिए। उन्होंने कहा कि जन सुराज भी उनकी मदद करेगा, वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वे सिर्फ अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं।
अशोक चौधरी पर लगाया पैसा देकर टिकट खरीदने का पीके ने लगाया आरोप
पीके जन सुराज यात्रा के समय से ही बिहार के सभी प्रमुख दलों पर हमलावर रहे हैं। बीते दिनों पहले उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद अशोक चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी को सांसद बनवाने के लिए लिए पार्टी का टिकट पैसा देकर खरीदा था। जिसके बाद अशोक चौधरी ने पीके पर मानहानी के केस दर्ज कराया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर से लोजपा की सांसद हैं। Bihar Politics: कौन हैं उदय सिंह? प्रशांत किशोर की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP से है कनेक्शन