बिहार विधानसभा चुनाव में अब 2 महीने का समय ही बाकी है। महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ खत्म हो गई है। बिहार में बड़ी संख्या में युवा वोटर्स हैं और सभी दल उन्हें अपने पक्ष में करना चाहते हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वो युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो 3 दिन पुराना है। वहीं अब इसको लेकर जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को फेल डांसर करार दिया है।

डांसर भी फिसड्डी निकले तेजस्वी- प्रशांत किशोर

यूट्यूब समाचार चैनल बिहार तक से प्रशांत किशोर बात कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार ने पूछा कि तेजस्वी यादव का एक रील वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस कर रहे हैं? इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि हमने कल देख लिया कि वह कितने अच्छे डांसर हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बारे में तो हम सभी जानते हैं, क्रिकेट कितना अच्छा खेलते थे, उसके बारे में हम सभी जानते हैं, अब हमने उनका डांस भी देख लिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप पढ़ाई में नहीं कुछ कर पाए, क्रिकेट में नहीं कर पाए, कम से कम डांस तो अच्छा कर लेते हैं, वह भी नहीं सीख पाए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे तेजस्वी का वीडियो देखने के बाद बड़ा अफसोस हुआ। प्रशांत किशोर ने कहा कि कम से कम डांस तो सीख कर करते, यह कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते हैं। ये ना पढ़ सकते हैं, ना खेल सकते हैं, ना नाच सकते हैं।

रील्स बना रहे लड़कों संग ठुमका लगाते दिखे तेजस्वी यादव, सीखे GenZ वाले डांस स्टेप, अब वीडियो हो रहा Viral

आरजेडी पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप

प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक काम अच्छा कर सकते हैं, वह है गुंडागर्दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि इन्हें गुंडागर्दी आता है, यह कट्टा बना सकते हैं, लूट मार कर सकते हैं, अपहरण कर सकते हैं, रंगदारी मांग सकते हैं। प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेताओं को लेकर कहा कि पगड़ी बांधकर आपकी छाती पर चढ़कर आपको मार सकते हैं।

वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव रील्स बना रहे लड़कों के साथ डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे थे। तेजस्वी लड़कों के ग्रुप के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो पहले डांस वाले स्टेप सीखते हैं और फिर उनके साथ डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।