Prashant Kishor Taunt on Nitish Kumar: कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करीबी और चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों उन पर खूब निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार (25 नवंबर) को प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंह मौजे गांव में थे। यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। उन्होंने बिहार में शराबबंदी (Prohibition) को लेकर बिहार सरकार की नीति की आलोचना की है।
‘शराब की होम डिलीवरी करवा रहे (Nitish Kumar) नीतीश कुमार’
प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरिया अंदाज में नीतीश कुमार की शराबबंदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इंजीनियर हैं। इसी बुद्धि का इस्तेमाल करके बिहार में शराबबंदी करा दी और फ्लिपकार्ट (Flipkart) अमेजन (Amazon) की तरह घर-घर होम डिलीवरी भी शुरू करावा दिया। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज भरे लहजे में कहा, “नीतीश कुमार ने निर्णय किया की रज्य में सब शराब की दुकान बंद करो और होम डिलीवरी चालू करो।’
‘राज्य के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा’
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसकी वजह से राजस्व का कितना नुकसान हो रहा है शायद ये आप लोगों को नहीं पता है। शराबबंदी से हो रहे राजस्व के नुकसान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “राज्य के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।” प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आप लोग बताइए अगर 20 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे तो उससे स्कूल, अस्पताल बन सकता है। साथ ही राज्य में और व्यवस्थाएं भी हो सकती है।
जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) कर रहे प्रशांत किशोर
बिहार के मुख्यमंत्री पर प्रशांत कुमार (Prashant Kishor) ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी (Prohibition) करके बिहार में शराब माफिया खड़ा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि आज जितने अफसर है वह इसी में लगे है कि कैसे शराब माफिया को पकड़े और पैसा कमाएं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में विकल्प के बारे में भी लोगों को बताया। बता दें कि प्रशांत किशोर ने पूरे बिहार (Bihar) में जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) कर रहे हैं।