पिछले 9 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच रविवार को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत बुलाई गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस महापंचायत में करीब 5 लाख से ज्यादा किसान के जुटने का दावा किया। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुए इस किसान महापंचायत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। किसान महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीरें भी खूब साझा की जा रही है। 

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी मुज़फ्फरनगर में हुए किसान महापंचायत के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि मुजफ्फरनगर की यह महापंचायत प्रधानमंत्री की किसी भी रैली से बड़ी होने वाली है। किसानों की सुनामी इस भाजपा सरकार को बहा देगी। 

वहीं पूर्व सांसद और जाप नेता पप्पू यादव के ट्विटर अकाउंट से भी किसान महापंचायत की तस्वीरें साझा की गई। पप्पू यादव के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि कृषि प्रधान देश में किसानों को सिर्फ 2000 रुपए देकर प्रधानमंत्री बार-बार एहसान जताता हो। वहीं लुटेरे उद्योगपति पर लाखों करोड़ लुटाकर उनका गुणगान पीएम दिन-रात गाता हो। वहां किसानों को हुंकार भर इनका अहंकार तोड़ना ही होगा। मुजफ्फरनगर इसका गवाह बनेगा!

इतना ही नहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से किसान महापंचायत की तस्वीर साझा कर सरकार से किसानों के साथ दोबारा से बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज मुज़फ्फरनगर में लाखों किसान प्रदर्शन में इकठ्ठा हुए हैं, वो हमारे अपने ही खून हैं। हमें दोबारा से सम्मान पूर्वक तरीके से उनके साथ बातचीत करनी चाहिए. हमें उनके दर्द और उनके नजरिए को समझने की जरूरत है। साथ ही हमें जमीन तक पहुंचकर उनके साथ काम करने की जरूरत है।  

मुज़फ्फरनगर के सबसे बड़े जीआईसी ग्राउंड में आयोजित इस किसान महापंचायत में देश भर के किसान इक्कठा हुए। इस दौरान मंच पर कई बड़े किसान नेता मौजूद रहे और उन्होंने महापंचायत में आए लोगों को संबोधित भी किया। किसान नेता राकेश टिकैत भी संबोधन के दौरान जमकर दहाड़े। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए अल्लाह हू अकबर और हर हर महादेव के नारे भी लगवाए।