प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहते हुए एक मुस्लिम युवक की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जावड़ेकर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि बंगाल की जनता ने मन बना लिया है अब विकास के साथ जाना है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा “बंगाल ने स्पष्ट रूप से हिंसा और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने और प्रगति और विकास के लिए अपना मन बना लिया है, क्योंकि पूरे राज्य में परिवर्तन की हवा चल रही है। सबका साथ, सबका विकास।” जावड़ेकर के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएन दी हैं। एक यूजर ने लिखा “ये सबका साथ सबका विकास हिन्दुओं को बर्बाद कर रहा है। बीजेपी भूल गयी है उसको सिर्फ वोट हिन्दुओं से ही मिलते हैं।”

मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा “इस देश में भला चुनाव प्रचार करने से भी बड़ा कोई काम है ? नक्सली हमले में 20 सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने की खबर आ रही है लेकिन गृहमंत्री प्रचार में व्यस्त है जब साहेब का एक ट्विट ही मीडिया में हेडलाइन हो जाए और जवाबदेही नेहरु जी पर हो तो ऐसे मौकों पर चुनाव प्रचार जरुरी है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “यह फोटो को जितनी अहमियत आप लोग दे रहे हैं, वह लोगों के मन में आपके विचार को लेकर संशय पैदा करता है। बंगाल की जनता धार्मिक तुष्टीकरण से आतंकित है,आप लोग भी वही करके जनता को ठग रहे हैं और आपका जो नारा है सबका साथ सबका विकास उसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि सबका साथ आपको नहीं मिलेगा।”

एक यूजर ने लिखा “बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले पर मुस्लिम समुदाय कभी बीजेपी को वोट नहीं दे सकता क्योंकि कट्टरता उनके दिमाग मे घुसी हुई है।” बता दें शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे दो बातें साफ होती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी हार स्वीकार कर ली है। दूसरी यह कि दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं।

पीएम ने कहा कि दीदी यह जरूर है कि वाराणसी में आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर और यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी। उत्‍तर प्रदेश और बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी।