एक गांव की प्रधान के पति ने शनिवार को बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का केस दर्ज कराया है। मंथमुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह का आरोप है कि शुक्रवार को सांसद अपने लोगसभा चुनाव क्षेत्र के बंसीवट गांव के दौरे पर आईं थी।
उन्होंन उनसे पेड़ों के हो रहे गैरकानूनी कटान के खिलाफ शिकायत करने को कहा इसके बाद सांसद ने उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया। प्रधान के पति ने कहा कि उन्होंने पेड़ों के कटान के विषय में पूछा।
तो मैंने उन्हें बताया कि मैं तहसील दिवस पर इस संबंध में प्रशासन को शिकायत दे चुका हूं। लेकिन उन्होंने नहीं सुना और मुझे नालायक कहा। और आगे कहा मेरी पत्नी को प्रधान किसने बनाया। उन्होंने मुझसे कहा,'”बत्तेमीज तुम तो एक चपरासी बनने के भी लायक नहीं हूं” स्थानीय पुलिस स्टेशन के इंचार्ज दुर्गेश कुमार ने कहा हमें शिकायत मिल गई है।