CM Yogi On Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद रविवार को मेरठ जा यात्रा का हवाई निरीक्षण किया है। उनकी तरफ से अब एक सख्त संदेश दिया गया है, उन्होंने जोर देकर बोला है कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके पोस्टर भी लगाए जाएंगे। अब सीएम योगी का निशाना किस तरफ रहा, यह स्पष्ट नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं…सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है। किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई है, वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है। हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं…ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए। यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें।

कौन था पहला कांवड़िया?

अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां पर कांवड़ियों को मारपीट करते हुए देखा जा रहा है। छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी हो रही है और फिर बात मारपीट तक आ रही है। अब सीएम योगी ने इस बीच सख्त चेतावनी जारी है, उन्होंने कांवड़ियों पर निशाना नहीं साधा है, लेकिन इस यात्रा की आड़ में उपद्रव मचा रहे लोगों को संदेश दिया है।

असल में हाल ही में मिर्जापुर में भी एक सीआरपीएफ जवान को बुरी तरह पीटा गया था, टिकट को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी और उसके बाद कई कांवड़ियों ने मिलकर जवान कोक पीटा। उसके बेटे के सामने ही मारपीट की गई। उस मामले में पुलिस ने बाद में सात लोगों की गिरफ्तारी भी की थी।

ये भी पढ़ें- आस्था का पर्व, भोले के भक्त… आखिर फिर क्यों हो रहा जगह-जगह बवाल?