Jignasa Sinha

Delhi News: दिल्ली के फाइव स्टार लीला होटल (Leela Hotel) में एक शख्स ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। 4 महीने होटल में रहने के बाद वह बिना अपने बिल का भुगतान किए ही चला गया। इस शख्स ने खुद को संयुक्त अरब अमीरात का निवासी बताया था और दावा किया था कि वह आबू धाबी (Abu Dhabi) के शाही परिवार (Royal Family) का कर्मचारी है। पुलिस ने शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में की है और उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी पर होटल का 23 लाख रुपये का बिल बकाया

दिल्ली पुलिस ने कहा कि शरीफ पिछले साल एक अगस्त से 20 नवंबर तक होटल में रुका था और बिना किसी को बताए यहां से चला गया। पुलिस ने कहा कि उसने होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान भी चुराए थे। उन्होंने कहा कि उस पर होटल का 23-24 लाख रुपये बकाया है। होटल प्रबंधन की शिकायत पर शनिवार को शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब उस पर कुल 23,46,413 रुपये का बिल बकाया है।

खुद को बताया शाही परिवार का कर्मचारी

शिकायतकर्ता के अनुसार, शरीफ ने होटल अधिकारियों को बताया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता है और अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय में काम करता है। अब पुलिस के बिजनेस कार्ड, यूएई का रेजीडेंशियल कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। वह होटल के रूम नंबर 427 में रह रहा था। उसका बिल कुल 35 लाख रुपये का था।

20 लाख रुपये का चेक भी हुआ बाउंस

उसने लंबे समय तक रहने के लिए होटल को 11 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन ज्यादातर राशि का भुगतान किए बिना ही चला गया। आरोपी 20 नवंबर को दोपहर 1 बजे होटल से गया था। उसने होटल को 20 लाख रुपये का एक चेक भी दिया था, अपर्याप्त राशि के कारण बाउंस हो गया। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है।