Crime News: दिल्ली में बीच सड़क पर एक शख्स के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। रात के समय बाइकर्स ने पहले शख्स को नीचे गिराया, पैर में गोली मारी और उसके 5 लाख रुपये लूटकर ले उड़े। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी बेखौफ होकर चलती सड़क पर शख्स को लूट रहे हैं और इस दौरान वहां से गाड़ियां गुजरती हुई दिख रही हैं। पीड़ित को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया और केस भी फाइल कर लिया गया है।
पीड़ित को गोली मारी और जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूसे
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें 4 लोग दो बाइक पर सवार हैं और एक 42 वर्षीय शख्स को धक्का मारकर नीचे गिरा देते हैं। इसके बाद उन्होंने शख्स के दाहिने पैर में गोली मारी और उसके पास से 5 लाख रुपए लेकर भाग गए। इतना ही नहीं उन्होंने ना सिर्फ गोली मारी, बल्कि उस पर लात घुसे भी बरसाए और उसको जमीन पर लिटाकर खूबर पीटा।
किसी को 5 लाख रुपए देने जा रहा था शख्स
यह घटना 14 जनवरी की रात की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वारदात दिल्ली के रूप नगर क्षेत्र के शक्ति नगर की है। जिस शख्स के साथ यह वारदात हुई है, उसका नाम हनी कालरा है। वह अपने मालिक से यह 5 लाख रुपए लेकर आया था। हनी कालरा यह पैसे सदर बाजार के बहादुरगढ़ रोड से शालीमार बाग लेकर जा रहा था। घटना के बाद उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है।
शख्स के साथ मारपीट होते देखकर भी किसी ने नहीं की मदद
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोई सुनसान सड़क नहीं है। इस सड़क पर काफी वाहन चलता है। घटना के समय भी वहां से कई गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन पीड़ित के साथ मारपीट होते देखकर भी कोई वहां नहीं रुका। ना ही किसी ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की।