Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों में से एक शहीद कुलवंत सिंह मोगा के चाडिक गांव का रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक कुलवंत सिंह के पिता बलदेव सिंह भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। वहीं शहीद बलदेव सिंह के बेटे कुलवंत सिंह ने 14 साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। कुलवंत सिंह की तीन साल पहले शादी हुई थी। सिंह की डेढ़ साल की बेटी और तीन महीने का बेटा है। एक महीने की छुट्टी के बाद वो वापस ड्यूटी पर गए थे।

पुंछ आतंकवादी घटना में शहीद हुए पांच जवानों में चार पंजाब के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीद हुए जवानों में ओडिशा के लांस नायक देबाश बसवाल, सिपाही सेवक सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, हवलदार मनदीप सिंह और पंजाब के लांस नायक कुलवंत सिंह शामिल थे।

पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह के बारे में मोगा सरपंच गुरचरण सिंह कहते हैं, “कुलवंत सिंह इकलौता बेटा था, उसके पिता भी कारगिल में शहीद हो गए थे। सरकार को उनके परिवार की मदद करनी चाहिए।”

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा संभावित ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुई जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भिंबर गली और पुंछ के बीच जा रहा था। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, वाहन दो-तीन वाहनों के एक छोटे काफिले का हिस्सा था और हमला सुनियोजित होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों ने पहले से इलाके की पहचान कर ली थी और हमले की योजना बनाई थी। उन्होंने एक वाहन पर फायरिंग की और डीजल टैंक में आग लग गई।”

पुंछ हमले की जांच एनआईए भी करेगी। एनआईए की टीम शुक्रवार (21 अप्रैल, 2023) शाम को पुंछ का दौरा किया। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे ट्रक पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया। जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई।