समाजवादी पार्टी से निष्कासित हुईं विधायक पूजा पाल ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इलेक्शन की सीट की फिकर नहीं हैं। वो अपने पति के हत्यारों के मारे जाने की खुशी जाहिर करती रहेंगी। पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने पर अखिलेश ने कहा था कि उनको अगली बार बीजेपी टिकट देगी इसलिए वो ऐसा कर रही हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कौशांबी की चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वो योगी ने उस शख्स का खात्मा किया जिसने मेरे पति की हत्या की थी। जिसके बाद मुझे न्याय मिला तो उस दिन मैंने अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र देखा कि इंसान बात कुछ और करता है, लेकिन करता कुछ और है। पाल ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर उस दिन हम जैसी विधवा महिलाओं को न्याय मिला, जिस दिन अतीक अहमद का अंत हुआ।

विधायक राजू पाल की हुई थी हत्या

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए पाल ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए लिखा, ‘जवाब -मुझे इलेक्शन की सीट की फिकर नहीं। मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है।’ ये जवाब उन्होंने अखिलेश यादव के बयान के बाद दिया। अखिलेश ने कहा था कि वो काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगी थी। हमने उनको 2022 में टिकट दिया था, अगर बीजेपी इतनी ही उनकी हितैषी थी तो टिकट क्यों नहीं दी। अब अगले चुनाव में उनको वहां से टिकट मिलेगा।

झुग्गी-झोपड़ी वालों को जल्द ही सरकार देगी फ्लैट का तोहफा, दो चरणों में 50 हजार परिवारों को होंगे आवंटित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2005 में इलाहाबाद की शहर पश्चिमी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट से विधायक रहे राजू पाल की निर्मम हत्या हुई थी। जिस वक्त राजू पाल की हत्या हुई उसके महज 9 दिन पहले ही पूजा पाल से उनकी शादी हुई थी। राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर लगा था। बताया जाता है कि विधानसभा का चुनाव ही अतीक और राजू के बीच अदावत की मुख्य वजह बनी थी।