मध्यप्रेदश में इस समय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। इसी के मद्देनजर भोपाल के हमीदिया रोड पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस चेकिंग के दौरान मशहूर शायर राहत इंदौरी के पास 1 लाख रूपये मिलने से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने रुकवा लिया। पुलिस ने जब राहत इंदौरी से इन पैसों के बारे पूछना शुरू किया तो इस बात राहत इंदौरी खासे नाराज हो गए और पुलिस से उनकी नोकझोंक शुरू हो गयी। अंत में एडीजी पवन जैन से बात करने पर ही पुलिस ने राहत इंदौरी को जाने दिया।
इस घटना के बाद के बाद राहत इंदौरी पुलिस से खासे नाराज दिखे उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की जा रही इस तरीके की चेकिंग से आम जनता काफी परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि ये पैसे उन्हें एक संस्था ने उनकी प्रस्तुति के बाद दिए है। इस बात को पुख्ता करने लिए राहत इंदौरी ने एडीजी पवन जैन से मौजूद पुलिस कर्मियों की बात करवाई, तब जाकर राहत इंदौरी को जाने दिया गया।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी सीएस रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की हमीदिया रोड पर मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे चेकिंग के दौरान संदिग्धों की जाँच में कार सवार व्यापारी संजय बाधवानी के पास से 5 लाख रूपये बरामद किये, फार्म मालिक सलीम खान की जीप से 2.50 लाख रूपये बरामद किये।
अलग-अलग जगहों से चेकिंग में पुलिस ने लाखों रूपये जब्त किये। हबीबगंज में 1 लाख 74 हजार, चूनाभट्ठी में 1 लाख 76 हजार, टीटी नगर में 3 लाख 20 हजार और बैरसिया में 1.50 रूपये बरामद किये। चेकिंग की अंत तक पुलिस ने 15 लाख 70 हजार रूपये नकद जब्त किये। गौततलब है कि एमपी में चुनाव आयोग इस बार सख्ती से आचार संहिता का अनुपालन करा रहा है, इसके पहले आयोग ने शिकायत मिलने पर भिंड जिले के कलेक्टर को हटा दिया था।