Police Encounter with Naxalite: मध्य प्रदेश (MP) के बालाघाट जिले (Balaghat District) के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रविवार को कम से कम तीन राज्यों में वांछित 12 लाख रुपये का इनामी (12 Lakh Rewarded) एक नक्सलवादी (Naxalite) मारा गया। पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रूपझर थाना क्षेत्र के हर्रा टोला जंगल (Forest) में तलाशी अभियान (Search Operation) चला रही पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की सुबह को मुठभेड़ हुई।

12 Lakh Rewarded था मारा गया Naxalite

पुलिस डीजीपी संजय सिंह (DGP Sanjay Singh) कहा कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण (Surrender) करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने गोलियां (Firing) चलाई जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई (Reply) की। सिंह ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान भोरमदेव दलम के सदस्य रुपेश उर्फ होगा (Rupesh) के रूप में हुई है। उनके अनुसार उसपर 12 लाख रुपये का इनाम था और वह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा वांछित था।

आत्मसमर्पण को कहा तो चला दी गोली Encounter में हुआ ढेर

पुलिस आईजी संजय सिंह ने नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण करने को कहा, पहले तो नक्सली आत्मसमर्पण के लिए तैयार हो गए लेकिन अचानक उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईनामी नक्सली को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली भोरमदेव दलम के मेंबर रूपेश उर्फ होगा पर 12 लाख रुपयों का ईनाम था। मारा गया नक्सली महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस को वांछित था।

दो सप्ताह पहले भी Encounter में दो नक्सली हुए थे ढेर

अब से दो सप्ताह पहले भी मंडला और बालाघाट की सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी तभी हॉक फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों में से एक गणेश मरावी और राजेश था। इस एनकाउंटर में महिला नक्सली भाग निकली। इस एनकाउंटर में मारा गया नक्सली राजेश झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टरमाइंड हिडमा के साथ भी काम कर चुका था।