उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो सीबीआई का फर्जी अफसर बनकर व्यापारियों के घरों पर छापेमारी करता था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल भी साथ लेकर गया था। हालांकि, भंडाफोड़ होने पर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

यह है मामला: मुजफ्फरनगर में शनिवार को एक शख्स एक कारोबारी के घर छापेमारी करने पहुंचा। उसके साथ पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल भी थे। उसने खुद को सीबीआई का संयुक्त आयुक्त बताया था। छापेमारी के दौरान कई व्यापारी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने शक जताया कि सीबीआई का यह आरोपी फर्जी है, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

National Hindi News, 23 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पुलिस आई तो खुल गया मामला: मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान आदेश गोयल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने से पहले आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन कारोबारियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

Bihar News Today, 20 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

फर्जी पहचान पत्र भी मिला: पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है। वहीं, जिस कार से वह छापेमारी करने आया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वह काफी समय से फर्जी अफसर बनकर कारोबारियों को ठग रहा था।