Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर बर्थ डे सेलिब्रेट करना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि केक काटने के नाम पर इस तरह का हुडदंग करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें काफी सारे युवक सड़क के बीचों बीच एक दोस्त का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे की जान की परवाह किए बिना आतिशबाजी भी की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार रात को चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान कुछ और ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया, जो सड़क पर केक काट रहे थे। ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए बहुत तेजी से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पहले भी पुलिस विभाग ने एलिवेटेड रोड पर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी और जिन युवकों की वीडियो वायरल हुई थी उन्हें भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही, कानून उल्लंघन करने के लिए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

यह वीडियो सहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हज हाउस के सामने से गुजर रहे एलिविटेड रोड का है। 13 सितंबर को यहां प्रेम नगर के मुकुल मल्होत्रा ने अपने 10-12 साथियों के साथ जन्मिदन मनाया था। इस दौरान इन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो शनिवार और रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने डंडा आदि के बल पर वहां से गुजरने वालों को धमकाया भी था। इसके बाद इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने मुकुल समेत 2 आरोपियों को दबोचा था और उसके सहित 11 के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।