प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस की पहचान पांच चीजों से है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन बिहार में राजद के ‘जंगलराज’ की पहचान हैं।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार छठ पर्व के लिए यूनेस्को हेरिटेज टैग हासिल करने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस-राजद के नेता वोट पाने के लिए ‘छठी मैया’ का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद नेताओं के लिए छठ पूजा ‘नाटक’ है, बिहार की जनता इस अपमान को नहीं भूलेगी।

रैली में आए लोगों से सवाल करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, क्या वो बिहार में कनेक्टिविटी डेवलप कर पाएंगे? उन्होंने कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ के दौरान राजद के गुंडे वाहन शोरूम लूटते थे। राजद शासन के दौरान अपहरण के 35,000-40,000 मामले हुए।

जानिए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. पीएम नरेंंद्र मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की रैलियों में ‘कट्टा, दुनाली’ जैसे हथियारों के बारे में गाने बजाए जा रहे हैं, यह कल्पना से परे है।
  2. प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद नेताओं ने बीआर आंबेडकर का अपमान किया।
  3. पीएम ने कहा कि इस चुनाव में असली खबर मुझे दी गई गालियां नहीं है बल्कि राजद-कांग्रेस में हो रहा झगड़ा है। राजद-कांग्रेस का रिश्ता तेल और पानी की तरह दिख रहा है। एक गिलास में होता है लेकिन पानी और तेल का मेल नहीं होता है। बिहार भर से दोनों दलों के नेताओं के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें आ रही हैं।
  4. पीएम ने कहा कि बिहार के चुनावी दंगल में एक जोड़ी है जो खुद को युवराज समझते हैं। उन्होंने झूठे वादों की दुकानें खोल ली हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है, और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। दोनों ही हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में ज़मानत पर बाहर हैं। पीएम ने कहा कि जो ‘नामदार’ हैं, वो जाहिर तौर पर ‘कामदार’ को गाली देंगे। इन नामदारों का खाना तब तक नहीं पचता जब तक वो किसी कामदार को गाली न दे दें।
  5. पीएम ने यह भी कहा कि चाहे नरेंद्र हो या नीतीश, महिला सशक्तिकरण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। हमने गरीबों को पक्के घर दिए, और उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की। हमने नल से पानी का कनेक्शन दिया, मुफ़्त गैस कनेक्शन दिया, और मुफ़्त राशन दिया ताकि हमारी बहनों की मुश्किलें कम हों।

यह भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी की कमजोर और मजबूत कड़ी, असंतोष की आवाज विपक्ष के लिए बन सकती है सफलता की कुंजी