प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 फरवरी) को दक्षिण भारत के दौरे पर कहा कि ईमानदार लोग उन पर विश्वास करते हैं और भ्रष्टाचारियों को उनसे समस्या है, क्योंकि उन्होंने सुनिश्चित किया कि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन तक सीधा पहुंचे। पीएम के मुताबिक, जिन लोगों ने दलाली का काम किया वे अब भुगत रहे हैं। कर्नाटक के हुबली उन्होंने रैली के बीच कहा, ‘‘यह प्रधान सेवक, यह चौकीदार सुनिश्चित करता है कि गरीबों के लाभ सीधे उनके खातों में भेजे जाएं। इसलिए ईमानदार लोग मुझ पर विश्वास करते हैं जबकि भ्रष्ट लोगों को समस्या है।’’

रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ होगा। दोनों ईडी जैसी जांच एजेंसियों के समक्ष पेश हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं कि दिल्ली में क्या हो रहा है – जिनकी आय के बारे में पहले लोग बात करने में डरते थे, वे अब अदालतों और एजेंसियों के समक्ष पेश हो रहे हैं।’’

Live Blog

Highlights

    21:15 (IST)10 Feb 2019
    1-1 कर के सबका नंबर आएगा- PM

    पीएम मोदी ने कहा है कि कई लोगों की कमाई पर बात नहीं होती थी। लोग डरते थे, मगर अब ऐसे लोग कोर्ट में हाजिर हो रहे हैं। जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। वे देश विदेश में बेनामी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा देने पर मजबूर हो रहे हैं। बकौल पीएम, "जिसने भी दलाली खाई है, एक-एक कर उन सबका नंबर आएगा।" पीएम ने ये बातें कर्नाटक के हुबली में एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने इससे पहले विकास की पंचधरा के बारे में बताया। पीएम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन जन की सुनवाई, इसी सोच पर उनकी सरकार आगे बढ़ रही है। बता दें कि पीएम मोदी आज (10 फरवरी) आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक दौरे पर हैं।

    20:49 (IST)10 Feb 2019
    और क्या बोले PM? देखें
    20:16 (IST)10 Feb 2019
    तमिलनाडु में क्या बोले PM?

    तमिलनाडु के तिरुपुर में आज (10 फरवरी, 2019) उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी वार किया। कहा कि विपक्षी पार्टी के लिए रक्षा क्षेत्र का मतलब सिर्फ सौदों की दलाली है। पीएम ने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में राफेल मुद्दे पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने हमले तेज किए थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राफेल करार पर रक्षा मंत्रालय के 'समानांतर' बातचीत कर रहा था।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘‘समुद्र से लेकर आकाश तक...रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया।’’

    20:07 (IST)10 Feb 2019
    "जिनकी कमाई पर बात करने को लोग डरते थे, वे आज..."
    19:28 (IST)10 Feb 2019
    हुबलीः IIT, IIIT की पीएम ने रखी नींव

    हुबली के धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की नींव रखी। वह इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (यू) के तहत बने 2350 घरों के ई-गृह प्रवेश के गवाह भी बने।

    19:27 (IST)10 Feb 2019
    हुबलीः पीएम ने IIT, IIIT की रखी नींव

    हुबली के धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की नींव रखी। वह इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (यू) के तहत बने 2350 घरों के ई-गृह प्रवेश के गवाह भी बने।

    19:07 (IST)10 Feb 2019
    अब कर्नाटक पहुंचे PM

    प्रधानमंत्री कुछ ही देर पहले कर्नाटक के हुबली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका कुछ यूं स्वागत किया गया। अब वह वहां एक रैली को संबोधित करेंगे। (फोटोः एएनआई).

    17:03 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : विपक्ष पर ऐसे साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ पैनिक फैलाने में अच्छा है। वे हर बार देश के किसानों, गरीबों और युवाओं को बहकाने का काम करते हैं। विपक्ष का एकमात्र निशाना मोदी है। विकास को लेकर उनका कोई लक्ष्य नहीं है। महान के कामराज हमेशा चाहते थे कि केंद्र में ऐसी सरकार बने, जो भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सके। इस वक्त केंद्र में ऐसी ही सरकार है, जिसने भ्रष्टाचार पर ताला लगा दिया है।

    16:39 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : एनडीए सरकार से कई लोग नाखुश

    तमिलनाडु के तिरुपुर में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के अच्छे कामों से कई लोग काफी ज्यादा नाराज हैं। अब उनकी नाराजगी हताशा में बदल चुकी है और वे मोदी को गाली देने लगे हैं।

    16:32 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : आयुष्मान भारत का भी किया जिक्र

    पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्र स्वस्थ होगा, तभी विकास कर पाएगा। आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे किफायती हेल्थकेयर प्रोग्राम है, जो भारत में लागू किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर किसी का अपना घर हो। वहीं, पिछले 4 साल में 1.3 करोड़ घरों का निर्माण किया जा चुका है।

    16:26 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : पीएम ने कही भारत को डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर बनाने की बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा सपना भारत को डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर बनाने का है। इसके लिए सेनाओं को हरसंभव मदद दी जा रही है, जिससे वे देश को सुरक्षित रख सकें। कांग्रेस ने सेना को कभी ऐसा मौका नहीं दिया। कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता आर्मी चीफ के बारे में अभद्र टिप्पणी भी कर चुके हैं।

    16:22 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : पीएम मोदी ने किया ओआरओपी का जिक्र

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी कर सके। यह मांग कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरुपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

    16:17 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : डिफेंस सेक्टर के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

    तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि जिन्हें देश पर कई साल तक राज करने का मौका मिला, उन्होंने डिफेंस सेक्टर के बारे में कोई चिंता नहीं की। यह उनके और उनके दोस्तों के लिए सिर्फ डील करने का सेक्टर बना रहा।

    16:14 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : पीएम मोदी ने किया बजट का जिक्र

    तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार आम बजट में प्रधानमंत्री श्रमयोगी जन धन योजना की घोषणा की गई, जिससे फैक्ट्रियों, मिल्स, कंपनियों और छोटी-छोटी इंडस्ट्रीज में काम करने वाले भाइयों-बहनों का जीवन सुरक्षित हुआ है।

    16:10 (IST)10 Feb 2019
    Modi Rally LIVE Updates : तिरुपुर में ही बन रहीं नमो अगेन वाली टी-शर्ट व हुडीज

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नमो अगेन संदेश वाली टी-शर्ट और हुडीज का निर्माण तमिलनाडु के तिरुपुर में ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही त्रिची एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। अब यहां से पीक ऑवर्स के दौरान करीब 3000 हजार यात्री उड़ान भर रहे हैं।

    16:03 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह वीरों की धरती है। यह कुमारन की धरती है, जिन्होंने तिरंगे के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। यह धीरन चिन्नमलई की भूमि है, जिनकी बहादुरी पूरे देश को प्रेरित करती है।

    14:49 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : वेल्थ क्रिएशन को लेकर भी किया हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेल्थ क्रिएशन को लेकर भी आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने बताया था कि मोदी को वेल्थ क्रिएशन नहीं आती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें यानी लोकेश के पिताजी को वेल्थ क्रिएशन आती है। अमरावती से लेकर पोरलावरम तक वे इसी चक्कर में है कि उनकी वेल्थ क्रिएट हो। इसी वजह से चौकीदार से उन्हें परेशानी हो रही है।

    13:42 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : मुझे आशीर्वाद देने आया जनसैलाब : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आंध्र प्रदेश की जनता है, जिसने आपको जवाब दिया है। आज मुझे आशीर्वाद देने के लिए जनसैलाब आया है। अब बाप-बेटे की सरकार का जाना तय है। हमारी परंपरा है कि जब कोई शुभ कार्य होता है तो घर के मुखिया को नजर से बचाने के लिए काला टीका लगा देते हैं। आज आपने काले गुब्बारे दिखाकर जो किया, उसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

    12:45 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : विशेष राज्य के दर्जे पर भी बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश को काफी कुछ दिया है, जिसका जिक्र विशेष दर्जे के तहत किया गया था। आंध्र प्रदेश के सीएम ने यह पैकेज लेते वक्त शुक्रिया कहा था, लेकिन पैसे का सही इस्तेमाल करने में असफल होने पर उन्होंने यू-टर्न ले लिया। वे राज्य का भी विकास नहीं कर पाए।

    12:38 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : पीएम मोदी बोले- दिल्ली जाने के लिए जनता का पैसा खर्च कर रहे आंध्र के सीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये (चंद्रबाबू नायडू) कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं, बड़ा हुजूम लेकर जाने वाले हैं, पार्टी का बिगुल बजाने के लिए। लेकिन बीजेपी जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसों से कार्यक्रम करा रही है, वे आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसे निकालकर ले जा रहे हैं।

    12:27 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : आंध्र के सीएम ने किया था Sun Rise का वादा, लेकिन Son Rise करने लगे

    आंध्र प्रदेश के गुंटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश के सन राइज (Sun Rise) का वादा किया था, लेकिन अपने बेटे (Son) को ही राइज करने में जुट गए हैं। उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर अपना स्टीकर लगा दिया।

    12:23 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंचे PM, बोले- मोदी गो बैक के नारों से विपक्ष कह रहा दिल्ली में फिर बैठो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में लगे मोदी नेवर अगेन और मोदी गो बैक के नारों के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- आज गुंटूर में मोदी गो बैक के नारे लगे। इसका मतलब यह है कि विपक्ष चाहता है कि मैं दोबारा दिल्ली में ही बैठूं। बार-बार यहां न आऊं।

    12:18 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : पीएम मोदी बोले - चुनाव हारने में चंद्रबाबू सीनियर, मैं नहीं

    पीएम मोदी ने गुंटूर रैली के दौरान मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्‍यमंत्री प्रदेश के विकास की जगह मोदी को गाली देने में लगे हुए हैं। आप हमारे सीनियर हैं, इसलिए आपके सम्‍मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। आप दल बदलने में सीनियर हैं। आप दूसरी पार्टियों से गठबंधन करने में सीनियर हैं। आप एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव में हारने में सीनियर हैं, लेकिन मैं इसमें सीनियर नहीं हूं।

    12:08 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर भी साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लोगों को पहले धुएं में झोंक रखा था, अब झूठ का धुआं फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी विकास को लेकर अपना विजन भूल चुके हैं और मोदी को गाली देने के लिए विपक्ष में शामिल हो गए हैं।

    12:05 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : पीएम मोदी ने किया उज्जवला योजना का जिक्र

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 1955 में गैस कनेक्शन देने की शुरुआत हुई थी। 60 साल में देश के सिर्फ 12 करोड़ गैस कनेक्शन ही दिए गए। वहीं, हमारी सरकार महज 4 साल में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दे चुकी है।

    12:03 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : देश में जगह-जगह ऑयल रिजर्व बना रही केंद्र सरकार : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बुरे वक्त में तेल और गैस की आपूर्ति के लिए जगह-जगह ऑयल रिजर्व बना रही है। हमारा लक्ष्य न्यू इंडिया को नई, साफ-सुथरी और प्रदूषण रहित आर्थिक ताकत बनाना है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

    11:55 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : गुंटूर में शुरू हुई पीएम मोदी की जनसभा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसभा शुरू की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हृदय योजना के तहत अमरावती को हेरिटेज सिटी बनाने के लिए चुना है। प्रधानमंत्री ने बताया कि अमरावती को ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता है और हजारों युवा दूर-दूर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए यहां आते हैं।

    11:45 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : यह है पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंच चुके हैं। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे तमिलनाडु के तिरुपुर जाएंगे। यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई मेट्रो के एजी-डीएमएस-वॉशरमैनपेट स्ट्रैच का उद्घाटन करेंगे। वहीं, शाम 6:30 बजे कर्नाटक के रैचूर में लोगों से रूबरू होंगे।

    11:40 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : पीएम ने किया प्रोजेक्ट का शिलान्यास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कृष्णापटनम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) कोस्टल टर्मिनल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। कुछ देर बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    11:34 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : गुंटूर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृष्णापटनम बीपीसीएल कोस्टल टर्मिनल प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। 

    11:19 (IST)10 Feb 2019
    Modi rally LIVE Updates : आंध्र में लगे ‘मोदी नेवर अगेन’ के पोस्टर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश में हर तरफ मोदी विरोधी पोस्टर लग चुके हैं। इन पर सिर्फ ‘मोदी नेवर अगेन’ लिखा गया है। साथ ही, नो मोर मोदी, मोदी ए मिस्टेक जैसी बातें भी लिखी गई हैं।