लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नॉर्थ 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि ये भीड़ देखने के बाद अब समझ में आ रहा है की दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं हैं। बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगाती आई है कि ममता सरकार में उसके कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा हो रही है। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने कल के बजट में की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है इसके आगे भी युवाओं, किसानों और हर तबके के लिए बहुत कुछ है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी ने सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।’
बजट पर बोले मोदी- पीएम नरेंद्र मोदी ने ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, लोकसभा चुनाव के बाद मुख्य बजट में युवाओं, किसानों और समाज के अन्य वर्गों के लिए और बहुत कुछ होगा।
पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा- पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है।
अंतरिम बजट पर को बताया लाभप्रद- पीएम मोदी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।