पीएम नरेंद्र मोदी को नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 के मुद्दे पर असम और अरुणाचल प्रदेश में विरोध का सामना करना पड़ा है। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के सदस्यों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाते हुए बिल के खिलाफ नारे लगाए। बता दें कि पीएम दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। बिल का विरोध कर रहे संगठनों के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे को पूरे राज्य में ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा पर हैं। इस दौरान गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजभवन की ओर जा रहे थे, तभी गुवाहाटी में आसू के सदस्यों ने पीएम को काले झंडे दिखाए। इस दौरान इन लोगों ने ‘मोदी गो बैक’ और ‘नागरिकता संशोधन बिल समाप्त करो’ के नारे भी लगा रहे थे। बता दें कि आसू ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि पीएम के दौरे के दौरान वह नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करेंगे। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) प्रमुख अखिल गोगोई ने पीएम मोदी के दौरे को पूरे राज्य में ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया है।

बता दें कि पीएम मोदी अपने पूर्वोत्तर दौरे के दौरान कई योजनाओं की सौगात देंगे। वे ईटानगर के लिए होलोंगी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश को समर्पित दूरदर्शन के चैनल डीडी अरुण प्रभा भी लॉन्च करेंगे। लेकिन इन सबके बीच नागरिकता बिल के मुद्दे पर पीएम मोदी का विरोध भी जारी है। गौरतलब है कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय के अवैध घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता देना चाहती है।