प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 जून) को काबुल में नेपाली सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस पर हुए हमले की निन्दा की और कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में नेपाल को सभी सहायता उपलब्ध कराएगा। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम काबुल में हुई भयावह त्रासदी की कड़ी निन्दा करते हैं । निर्दोष लोगों की जान जाने पर अफगानिस्तान और नेपाल सरकारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम दुख की इस घड़ी में नेपाल को सभी संबद्ध सहायता उपलब्ध कराने के लिए कदम उठा रहे हैं।’ अफगानिस्तान की राजधानी में 14 नेपाली सुरक्षाकर्मी उस समय मारे गए जब उन्हें लेकर जा रही एक मिनीबस को तालिबान के एक आत्मघाती बम हमलावर ने निशाना बनाया।