जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद गूगल पर कई शब्द काफी ज्यादा सर्च किए गए। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सबसे आगे रहा। इसके बाद लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्र जाननी चाही। पिछले सप्ताह के गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, पुलवामा में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया तो उनकी सर्चिंग काफी तेजी से बढ़ गई। गूगल पर सबसे ज्यादा उनका बयान ही ढूंढा गया। साथ ही, लोगों ने यह भी ढूंढा कि मोस्ट फेवर्ड नेशन क्या होता है?
प्रधानमंत्री ने दिया था यह बयान : गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 11 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। वहीं, उनके बाद हमेशा की तरह राहुल गांधी दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए गए बयान को ढूंढा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘‘पाकिस्तानी आतंकी और उनके समर्थक बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमले के पीछे जो भी ताकत हैं, उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।’’ इस बयान के बाद मोदी को काफी ज्यादा ढूंढा गया। हालांकि 16 फरवरी को रात 8:30 बजे के बाद मोदी की सर्चिंग में गिरावट आ गई।
राहुल का बयान भी चर्चा में रहा : पुलवामा आतंकी हमले पर राहुल गांधी के बयान को भी काफी सर्च किया गया। राहुल ने इसे देश की आत्मा पर हमला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है, लेकिन मैं साफ कहना चाहता हूं कि देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती है। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है।’’ इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी की बायोपिक और उनकी उम्र के बारे में भी सर्च किया।
क्या है मोस्ट फेवर्ड नेशन : मोदी सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस लेने का फैसला किया। भारत ने 1996 में पाकिस्तान को यह दर्जा दिया था। मोस्ट फेवर्ड नेशन यानी सबसे ज्यादा तरजीह वाला देश। विश्व व्यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया जाता है। जिस देश को यह दर्जा मिलता है, उसे आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।