PM Modi Brother And Family Members Injured: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कर्नाटक के मैसूर के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार में बांदीपुरा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया

घटना मैसूर से 13 किमी दूर कडकोला के पास हुई। प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। उनके अलावा सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें मैसूरु के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं। ट्विटर पर वायरल हो रहे विजुअल्स में दिख रहा है कि कार के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बुलडोजर से हटाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

हालचाल जानने के लिए कई लोग अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने पर कई लोग अस्पताल पहुंच गये और प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार वालों का हाल जानने की कोशिश करने लगे। इस दौरान अस्पताल के बाहर आम लोगों और मीडिया वालों की भीड़ लग गई। प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

PM Modi Brother's Accident
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी से अस्पताल में मिलने पहुंचे सुत्तूर संत शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी। (फोटो- पीटीआई)

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी व्यापारी हैं और गुजरात में ही रहकर कई संगठनों के पदाधिकारी हैं। मंगलवार को वह कर्नाटक परिवार सहित कर्नाटक के दौरे पर गये थे। वहां हादसे का शिकार बन गये।