शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर बीजेपी की तरफ से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें दो करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का दावा किया गया। रिकॉर्ड टीकाकरण को लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकार इवेंट मैनेजमेंट छोड़ कर हर दिन इसी गति से टीका नहीं लगा सकती है? अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी कांग्रेस के सवालों पर तंज कसते हुए गोवा के डॉक्टरों से बातचीत करने के दौरान कहा कि कल हुए रिकॉर्ड टीकाकरण पर एक दल को बुखार आ गया। इसमें क्या लॉजिक है। पीएम मोदी के तंज करने वाले अंदाज पर डॉक्टर भी हंस पड़े।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। संवाद के दौरान उन्होंने एक डॉक्टर से बातचीत करते हुए कहा कि हमने सुना है कि जब किसी को वैक्सीन लगाया जाता है तो किसी किसी को बुखार जैसे रिएक्शन होता है और कभी कभी ज्यादा बुखार आ जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है।
आगे पीएम मोदी ने बिना कांग्रेस पार्टी का नाम लिए हुए उनपर तंज कसते हुए कहा कि कल जब देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई, उसमें से किसी को रिएक्शन आए ये तो हमने सुना है। लेकिन ये पहली बार देख रहा हूं कि 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा तो कल 12 बजे रात के बाद से ही एक पॉलिटिकल पार्टी को रिएक्शन आ रहा है और उनको बुखार चढ़ गया है। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से तंज भरे लहजे में सवाल पूछते हुए कहा कि इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्या। पीएम मोदी के इस तंज पर डॉक्टर भी हंस पड़े।
दरअसल शुक्रवार को हुए रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सरकार इसी गति से रोज टीकाकरण नहीं कर सकती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि कल 2.5 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किए गए। आखिर हमें क्यों इसके लिए पीएम के जन्मदिन का इंतजार करना पड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण जन्मदिन पर केक काटने जैसा नहीं है. यह कार्यक्रम है और इसे हर दिन बढ़ाना चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने को लेकर कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी। हमारे देश को इसी गति की जरूरत है।
शनिवार को गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जन्मदिन तो बहुत आए और गए। ये आगे भी आएंगे और जाएंगे, पर कल का दिन बेहद खास था। भावुक करने वाला था। कल के दिन ने मेरे मन को छू लिया। उन्होंने कहा कि वह आम तौर पर जन्मदिन के जश्न सरीखी चीजों से दूर रहते हैं पर कल का दिन उनके लिए खास बन गया। इस दिन को खास बनाने के लिए मैं प्रत्येक देशवासी को नमन करता हूं।
इस दौरान उन्होंने 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने वाले राज्यों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में भी 100 पतिशत कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। सिक्किम, अंडमान निकोबार, केरल, लद्दाख, उत्तराखंड और दादर और नागर हवेली भी बहुत जल्द 100 पतिशत वैक्सीन का आंकड़ा छू लेंगे।