प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हर भारतीय को तमिलनाडु के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी पर गर्व है। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में थे। इस दौरान उन्होंने मदुरई और चेन्नई के बीच फास्टेस्ट ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक ट्रेनों में से एक है और ‘मेक इन इंडिया’ का अच्छा नमूना है। इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई में ही लगी कोच फैक्ट्री में हुआ है।
यह बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘यह 21वीं सदी का भारत है, जो एनडीए सरकार के नेतृत्व में विकास की बात करता है। करीब 30 साल बाद 2014 में एक पार्टी स्पष्ट बहुमत लेकर सत्ता में आई थी। लोगों ने क्लियर मैसेज दिया था कि वे एक ऐसी सरकार चाहते थे, जो कड़े और मजबूत फैसले लेने वाली हो।’’
मुंबई हमले का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा : पीएम मोदी ने 26/11 का जिक्र करते हुए कहा कि उस हमले के बाद पूरा देश सोच रहा था कि आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब उरी हमला हुआ तो सबने देखा कि हमारे बहादुर जवानों ने क्या किया। पुलवामा हमला हुआ तो हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मैं उन जवानों को सैल्यूट करता हूं, जो देश की सेवा करते हैं।
राजनीति के लिए देश को कमजोर मत करो : पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले, ‘‘मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश हमेशा रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए इस देश को कमजोर न करें।’’ उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे, तब हर तरफ भ्रष्टाचार था। हमने ईमानदार टैक्सपेयर्स को सम्मानित किया। इसके बाद बजट में इनकम टैक्स छूट की लिमिट 5 लाख कर दी।