प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (6 अप्रैल) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वह गाजियाबाद में एक रोड शो भी करेंगे। रोड शो शाम 4 बजे मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड स्थित चौधरी मोड़ तक होगा। अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर दोपहर एक बजे से ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा और कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा।
कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर 1 बजे से विभिन्न मार्गों पर भारी और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। लाल कुआं/साजन मोड़ से चौधरी मोड़, वसुंधरा ब्रिज से मोहन नगर, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा, तुलसी निकेतन से करणगेट गोल चक्कर तक, एएलटी चौराहे से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से महान नगर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
इसी तरह आनंद विहार से मोहन नगर, सीमापुरी से मोहन नगर, लोनी/तुलसी निकेतन से करणगेट राउंडअबाउट, एएलटी से मेरठ तिराहा, डासना ब्रिज से हापुड चुंगी जैसे मार्गों पर निजी वाहनों और सार्वजनिक परिवहन बसों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से प्रतिबंधित रहेगी।
यहां किया गया है ट्रैफिक डायवर्ट
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 3 बजे से राकेश मार्ग से चौधरी मोड़, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी ब्रिज हापुड चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट पुलिस चौकी से पुराना बस अड्डा तक निजी दोपहिया/चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा, सिद्धार्थ विहार चौराहे से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा चौक, रमते राम रोड से मालीवाड़ा चौक/चौधरी मोड़/घंटाघर, गौशाला से दूधेश्वर मंदिर, विजयनगर धोबी घाट रेलवे ब्रिज से चौधरी मोड़, मेरठ तिराहा यू- हापुड तिराहा, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा और रोटरी राउंडअबाउट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
इसी तरह, आनंद विहार से मोहन नगर, सीमापुरी से मोहन नगर, लोनी/तुलसी निकेतन से करणगेट राउंडअबाउट, एएलटी से मेरठ तिराहा, डासना ब्रिज से हापुड चुंगी जैसे मार्गों पर निजी वाहनों और सार्वजनिक परिवहन बसों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से प्रतिबंधित रहेगी। लाल कुआं से चौधरी मोड़ और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक।
दोपहर 3 बजे से लाल कुआं से मोहन नगर, घूकना मोड़ से चौधरी मोड़, हापुड चुंगी से पुराना बस स्टैंड, एएलटी से मेरठ तिराहा आदि कई मार्गों पर ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।