प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) का शुभारंभ किया। इस समिट से यूपी में करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जमकर यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

आज लाखों करोड़ के निवेश यूपी में आ रहे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे, छीना-झपटी, यहीं खबरें आती रहती थी। उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता, लेकिन आज देखिए लाखों-करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है।”

यूपी के विकास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो रहे हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर, रेड कार्पेट कल्चर बन गया है। बीते 7 वर्षों में यूपी में क्राइम कम हुआ तो बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है, व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। यूपी में देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे हैं। यहां देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं। आज यूपी वो राज्य है, जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है।”

सपा-बसपा सरकार पर पीएम ने साधा निशाना

पिछली सपा-बसपा की सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है। जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी। अभी कुछ दिन पहले किसानों के मासीहा चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने का सौभाग्य मिला। उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी साहब का सम्मान करना, देश के करोड़ों मजदूरों व करोड़ों किसानों का सम्मान है। लेकिन दुर्भाग्य से ये बात कांग्रेस और उसके सहयोगियों को समझ नहीं आती। इन्होंने चौधरी चरण सिंह के बारे में संसद में बोलना तक मुश्किल कर दिया था।”

पीएम मोदी ने आम लोगों से भी एक खास रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी टूरिस्टों से आग्रह करता हूं कि आप जब टूर पर जाने के लिए बजट बनाएं, तो उसमें से 10% बजट जिस जगह पर जा रहे हैं, वहां से कुछ न कुछ खरीदने के लिए रखें।”