पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) को लेकर उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाली खबर आई है। सूबे के सोनभद्र जिले में ‘माननीयों’ का नाम भी इस योजना के लाभार्थियों में शामिल है। हैरानी की बात ये है कि अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल को पीएम किसान योजना की 9 किस्त मिल चुकी है। वहीं, विधायक बेटे राहुल प्रकाश का नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल है।

विधायक राहुल प्रकाश का आधार अपडेट नहीं है, इस कारण उनको पैसा जारी नहीं किया गया है। सांसद पकौड़ी लाल के खाते में पीएम किसान योजना की 9 किस्त के 18 हजार रु आ चुके हैं, जिसके बारे में पूछे जाने पर अपना दल सांसद ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

पकौड़ी लाल ने कहा, “हो सकता है किसी और के द्वारा पैसा भेजा गया हो या फिर खतौनी के आधार पर लेखपाल द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया हो।” सांसद ने कहा कि उनको या उनके बेटे को पीएम किसान योजना की किस्त के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, इस मामले में तहसीलदार ने कहा है कि अगर सांसद ने पीएम किसान योजना का लाभ लिया है तो ये गलत है। फूलचंद यादव ने कहा कि जांच के बाद के वसूली की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि वह पात्रता की कैटेगरी में नहीं हैं।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, पटेहरा कला की सूची में क्रम संख्या 674 पर सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल का नाम है। अपना दल सांसद की आईडी संख्या यूपी 2530003972 है। वहीं, क्रम संख्या 672 में पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी का नाम है और इनकी आईडी संख्या यूपी 252991098 है। इसके अलावा, क्रम संख्या 675 पर विधायक राहुल प्रकाश का नाम है और उनकी आईडी यूपी 253023259 है।

विधायक के खाते नहीं आए हैं पैसे

विधायक राहुल प्रकाश के खाते में किस्त नहीं गई है। आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण विधायक के खाते में पैसा नहीं गया है। जबकि, 1 जून, 2022 को सांसद के नाम से जुड़े बैंक खाते में पैसा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है।