PM KISAN SAMMAN: देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे और श्रम मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के जरिए पात्र किसानों के खाते में जारी करेंगे।
24 फरवरी को प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा भागलपुर का है। दोनों मंत्रियों ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और आलाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री भागलपुर आकर देश के नौ करोड़ किसानों, जिनमें भागलपुर के 82 लाख किसान शामिल है, को किसान सम्मान निधि की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह भागलपुर के लिए गर्व की बात है। यह सरकारी कार्यक्रम है। नतीजतन सभी अधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
PM-Kisan Samman Nidhi Yojana: ऐसे लिंक करें मोबाइल नंबर और यूं चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस चेक
कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज भी रहेंगे मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा व अन्य शामिल रहेंगे। मंत्री मंगल पांडे पीएम के कार्यक्रम के लिए भागलपुर हवाई अड्डे पर बन रहे सभा पंडाल की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके लिए बंदोबस्त किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए 27 जगहों पर इंतजाम किया गया है। यहां 3500 बड़ी बसें और 7500 छोटी चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा यहां स्वास्थ्य महकमा एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगा।
PM Kisan 19th Instalment: जानें पात्रता और अप्लाई करने का तरीका