उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभियां सौंपी। इस रैली के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने खास तैयारी की थी। रैली में इस योजना के तहत अपने मकान की चाभी लेने आए पुरुषों ने भगवा और महिलाओं ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। बताया जा रहा है कि कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी ओर से रैली में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए भगवा और पीले रंग के कपड़ों का प्रबंध किया था। यहां पर पुरुष लाभार्थियों को भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने भगवा रंग का साफा भी दिया गया था। ऐसे में पीएम आवास योजना के लाभार्थी रैली में चर्चा का केंद्र बने रहे। केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री की रैली में आवास योजना के लाभार्थियों को पहुंचाने का आदेश मिला जिसको लेकर तैयारियां पूरी की गईं।

लाभार्थियों के लिए रैली स्थल में बैठने के लिए अलग पंडाल बनाया गया था। लाभार्थियों की संख्या ज्यादा थी, ऐसे में सभी को प्रधानमंत्री आवास की चाभी नहीं दे सकते थे। इसलिए प्रधानमंत्री ने किन्हीं चार लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर चाभियां सौंपी।

 

प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पणः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 6620 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 8416 करोड़ रुपए की लागत वाली आगरा मेट्रो परियोजना, पनकी पॉवर प्लांट जाजमऊ एसटीपी का निर्माण, उन्नाव में 100 करोड़ की लागत वाला 13 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं।