प्रधानमंत्री मोदी आज एकदिवसीय पुणे दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो के 12 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच का उद्घाटन किया और शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया। हालांकि पुणे मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 32.2 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा होने में अभी समय लगेगा। इस पूरे 32.2 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना पर 11,400 करोड रुपए के करीब खर्च आया है।
एनसीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर स्मारक पर काली पोशाक में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी पीएमसी चुनाव से पहले प्रचार के लिए एक अधूरे 12 किलोमीटर मेट्रो खंड का उद्घाटन करने आ रहे हैं वो भी तब जब कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं। एनसीपी कार्यकर्ताओं का ये विरोध प्रदर्शन यूक्रेन में जान गंवाने वाले भारतीय छात्रों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुआ।
शिवाजी की प्रतिमा का किया अनावरण: प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महाराज शिवाजी की 9.5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। शिवाजी की प्रतिमा 1850 किलोग्राम के गनमेटल से बनी हुई है, जिसे पुणे नगर निगम में स्थापित किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने से पहले अधिकारियों से पूरे मेट्रो प्रोजेक्ट को समझा और फिर खुद टिकट खरीद कर मेट्रो में यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो में सवार होकर गरवारे कॉलेज से लेकर आनंद नगर तक की यात्रा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे छात्रों से भी बात की।
उद्धव ठाकरे नही पहुंचे कार्यक्रम में: बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं पहुंचे, ना ही प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे। सीएम की अनुपस्थिति पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि, “सीएम इस कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे लेकिन हम सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे को कार्यक्रम में भेज रहे हैं। सीएम की गैरमौजूदगी में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।”