गुजरात के अमरेली में एक ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट क्रैश होने की वजह से एक पायलट की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में गिरा।

मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर HC गढ़वी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उन्हें करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया, “हमने आग पर काबू पा लिया। विमान का पायलट अंदर देखा गया। पायलट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हादसे में ही मौत हो चुकी थी।”

जब पायलट की मानसिक हालत की वजह से हुआ प्लेन क्रैश, फ्लाइट में ही रोने लगे कैप्टन, महिला सहकर्मी के लिए किया गलत भाषा का इस्तेमाल