प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ पंप के घर पर आज योगी सरकार ने बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई हुई और जावेद के घर को जमींदोज कर दिया गया। इस मामले में जावेद के पूरे मोहल्ले को छावनी बना दिया गया था। चारो ओर पुलिस के जवान ही दिखाई दे रहे थे इन जवानों में महिला पुलिस की जवान भी शामिल थीं। लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये कार्रवाई प्रयागराज हिंसा के बाद की जा रही है लेकिन हम आपको बता दें कि इस बुलडोजर एक्शन की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी।
प्रयागराज डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने जावेद पंप को पहले भी उनके घर के अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजी थी और 24 मई को सुनवाई के लिए जावेद को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। दरअसल जावेद के घर के फर्स्ट फ्लोर पर 250×60 का निर्माण कार्य करवाया गया है जो कि पीडीए के मुताबिक अवैध था। इसीलिए जावेद को नोटिस भेजकर 24 मई को बुलाया गया था लेकिन जावेद पंप ना तो पीडीए दफ्तर में पेश हुआ और ना ही कोई जवाब भेजा। इसी वजह से जावेद के घर को ध्वस्त किए जाने के लिए पहले से ही कार्रवाई चल रही थी।
25 मई को ही आ गया था बिल्डिंग ढहाने का आदेश
24 मई को पेश नहीं होने के बाद पीडीए ने 25 मई को बुलडोजर से इमारत ध्वस्त करने का आदेश दिया और घर के बाहर नोटिस भी लगा दी थी। इसके अलावा जावेद को इस बात की भी सूचना दी गई थी कि वो खुद अपने घर की छत पर अवैध निर्माण को खुद ही गिरवा कर अथॉरिटी को सूचना दे दे लेकिन पंप ने इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया और ना ही अतिक्रमण वाले हिस्से को गिराया। जिसके बाद 12 जून को पीडीए ने इसे खुद ही गिराने का निर्णय लिया और 11 बजे घर खाली करने का नोटिस गेट पर चिपका दिया। जिसके बाद घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
जानिए कैसे मिला जावेद को ‘पंप’ का टाइटिल
जावेद पंप को लेकर हर किसी के जेहन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ‘पंप’ टाइटिल कैसे पड़ा होगा जावेद का। तो चलिए हम आपको ये क्लियर कर देते हैं कि जावेद को ‘पंप’ का टाइटिल कहां से मिला। जावेद ‘पंप’ पहले कभी टुल्लू पंप का काम भी किया करते थे। तब से लोग उन्हें पंप कहकर भी बुलाने लगे थे। इसी वजह से उनके नाम के आगे ‘पंप’ का टाइटिल जोड़ दिया गया। ये कोई पहला मौका नहीं है जब जावेद की गिरफ्तारी हुई हो। इसके पहले भी वो गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रयागराज में अटाला के रहने वाले जावेद वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव हैं।
दिल्ली में पढ़ाई कर रही जावेद की बेटी पर भी है नजर
एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि प्रयागराज हिंसा में कथित मास्टरमाइंड जावेद की बेटी भी शामिल है। जावेद की बेटी दिल्ली के जेएनयू में पढ़ाई कर रही है और यूपी पुलिस ने उस पर भी नजरें बनाए रखी है। वो जावेद को ऐसे हिंसक प्रदर्शनों के लिए राय-मशविरा देने का काम करती है। अगर वो भी इस मामले में किसी भी तरह से जुड़ी पाई गई तो यूपी पुलिस एक टीम दिल्ली भेजेगी और वहां से उसे भी हिरासत में लिया जाएगा और उससे भी प्रयागराज हिंसा को लेकर जुड़े मामलों में पूछताछ की जाएगी।