Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक सरकारी स्कूल में शौचालय की सफाई करती स्कूली छात्राओं की तस्वीरें गुरुवार (22 सितंबर, 2022) को स्थानीय मीडिया में सामने आने के बाद राज्य के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई, जब जिले के चकदेवपुर गांव में स्थित एक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की ड्रेस पहने शौचालाय साफ करती छात्राओं की तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने कहा कि जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईं, राज्य मंत्री सिसोदिया ने गुना जिला कलेक्टर को मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि ये लड़कियां पांचवीं और छहवीं कक्षा की छात्रा थीं। इन तस्वीरों में वे हाथों में झाड़ू पकड़े और स्कूल परिसर में एक हैंडपंप से पानी लाकर शौचालय साफ करती दिख रही थीं। गांव में एक ही परिसर से प्राइमरी और जूनियर स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

‘मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई’

अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की एक टीम भी मामले की अलग से जांच करने के लिए गुरुवार को स्कूल पहुंची। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई, जब स्कूल की प्रधानाचार्य एक आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए गुना शहर में थी। उन्होंने कहा, ‘हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के उप निदेशक चंद्रशेखर सिसोदिया ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामाजी की सरकार में भांजियों से शौचालय साफ करवाया जा रहा: नरेंद्र सलूजा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। सलूजा ने शौचालय साफ करती हुईं छात्राओं की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह तस्वीरें बेहद आपत्तिजनक हैं, मामाजी की सरकार में स्कूल में भांजियों से शौचालय साफ़ करवाया जा रहा है। तस्वीरें गुना ज़िले के बमोरी के चकदेवपुर के प्राथमिक- माध्यमिक स्कूल की है….“ बेटी पढ़ाओ “ अभियान की हक़ीक़त…।