Mumbai Hoax Bomb Threat: मुंबई क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से अश्विन कुमार सुप्रा नाम के व्यक्ति को मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मूल रूप से बिहार के पाटिलीपुत्र का रहने वाला है। वह पिछले पांच सालों से नोएडा में रह रहा था और पेशे से ज्योतिषी था। पुलिस ने उस व्यक्ति का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है और उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन के पिता सुरेश कुमार शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं और उसकी मां प्रभावती गृहिणी हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टग्रेजुएट कुमार अपनी पत्नी अर्चना से अलग रह रहे हैं और उसका आर्थिक विवादों का इतिहास रहा है। 2023 में बिहार के रहने वाले उनके दोस्त फिरोज ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्हें तीन महीने की जेल हुई थी। जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि कुमार ने कथित तौर पर फिरोज के नाम से उसे आतंकवाद के मामले में फंसाने के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा था।

ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मुंबई पुलिस को भेजा था मैसेज?

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इसमें दावा किया गया था कि 14 आतंकी 34 वाहनों में 400 किलो आरडीएक्स लेकर शहर में घुस आए हैं। ‘लश्कर-ए-जिहादी’ के नाम से भेजी गई बम की धमकी में अनंत चतुर्दशी के आसपास हमलों की योजना की चेतावनी दी गई थी। धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने पूरी जांच शुरू की और पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी।

पुलिस ने दर्ज किया था मामला?

शुक्रवार को वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 और उपधारा 2,3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा, “इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस को बम की धमकी भरे मैसेज मिले हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। मुंबईवासियों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना जरूर देनी चाहिए।” बता दें कि अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन के लिए 21000 से ज्यादा पुलिस वाले तैनात किए गए और 150 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) के जरिए ट्रैफिक और ट्रैफिक रूटों पर नजर रखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…