उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कुत्तों ने आतंक बरपाया हुआ है। यहां पिछले कई महीनों में करीब 13 बच्चों की जानें जा चुकी हैं। कुत्तों के हमलों से लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासन अब अलर्ट हो चुका है और इस तरह की वारदात को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं रविवार को बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने सीतापुर का दौरा किया। उन्होंने इन वारदातों में स्थानीय प्रशासन का बचाव करते हुए शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब दिसंबर और जनवरी में इस तरह के मामले सामने आए थे, तब अगर शीर्ष नेतृत्व कोई कदम उठाता तो आज स्थिति कुछ और होती।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राठौर ने कहा, ‘ये दोष ऊपर के नेतृत्व का है। नेतृत्व अगर उस समय चेता होता, जिस समय नवंबर में घटना हुई थी और जनवरी में हमने सवाल किया था। अगर नेतृत्व ने संज्ञान में ले लिया होता तो ये घटनाएं रुक जातीं। ये प्रशासन का दोष नहीं है, ये नेतृत्व की कमी है।’ इसके अलावा बीजेपी विधायक पुलिसकर्मियों के ऊपर भी भड़कते हुए दिखाई दिए।
#WATCH BJP MLA Rakesh Rathore argued with police over death due to dog bites in Sitapur, also said, 'fault is of higher leadership. If they had acted when these incidents started happening in Nov or when we raised questions about it in Jan, incidents would have stopped' (13.5.18) pic.twitter.com/NTE4TDSovk
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2018
बता दें कि पिछले साल नवंबर और दिसंबर के दौरान कुत्तों के हमले से बच्चों की मौत होने की खबर सबसे पहले सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक करीब 13 बच्चों की जानें जा चुकी हैं। ये घटनाएं सीतापुर जिले के कई गांवों में हो रही हैं। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ऐसे ही एक गांव का दौरा किया था, जहां कुत्तों के हमले से बच्चों के मरने की खबर आई थी। सीएम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की थी। योगी ने प्रशासन को निर्देश दिया था कि वे इस बात का ध्यान रखें कि गांव का कोई भी बच्चा घर के किसी बड़े व्यक्ति के बिना बाहर न निकले। जिला मजिस्ट्रेट शीतल वर्मा ने जानकारी दी थी कि सीतापुर जिले के करीब 22 गांव में कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि बच्चे अधिकतर उस वक्त कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहे हैं, जिस वक्त वे शौच के लिए बाहर जा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन गांवों को खुले में शौच करने से मुक्त करने का निर्देश भी दिया गया है।

