UP Businessman Arrested: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बिजनेसमैन को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है। आरोपी की पहचान शहजाद के तौर पर हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से क्रॉस बॉर्डर स्मगलिंग और जासूसी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। यह गिरफ्तारी हरियाणा के एक यूट्यूबर को इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि वह नेशनल सिक्योरिटी से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भी अपने आकाओं को दे रहा था। एसटीएफ को जांच में यह भी पता चला कि शहजाद भारत में आईएसआई एजेंटों को पैसा और भारत की सिम कार्ड भी मुहैया कराता था। एसटीएफ ने दावा किया कि वह रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों से लोगों को आईएसआई के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था। एजेंसी ने कहा कि इन लोगों के वीजा की व्यवस्था आईएसआई एजेंटों की तरफ से की जाती थी।
पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया केस
इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद लखनऊ के एटीएस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहजाद वहाबउसे मुरादाबाद की कोर्ट में पेश किया गया है और फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है व आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। बता दें कि यह गिरफ्तारी हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हुई है। उसने कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी से संपर्क बनाए रखा था। उसने अपने यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो पर पाकिस्तान की अपनी यात्रा के कई वीडियो शेयर किए थे।
पुलिस ने बताया कि ज्योति रानी को हिसार जिले के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शनिवार को एक कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ज्योति मल्होत्रा के बारे में ये 5 बातें आपको कोई नहीं बताएगा