पटना यूनिवर्सिटी में छात्र हर्षराज हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या कांड के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रों ने शहर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया है।

बिहार की राजधानी स्थित पटना यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में सोमवार 27 मई को छात्र हर्षराज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया है। हत्या के विरोध में छात्र यूनिवर्सिटी के सामने विरोध कर रहे हैं।

विरोध कर रहे छात्र कुछ देर के लिए अशोक राजपथ को भी जाम करने लगे। पुसिस प्रशासन के समझाने के बाद छात्र शांत होकर पटना कॉलेज के कैंपस में घुस गए। जहां उन्होंने काफी देर तक फिर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। वहीं छात्रों का कहना है कि छात्रों के कई झगड़े हुए लेकिन इस तरह मॉब लिंचिग का मामला पहली बार आया है। विरोध कर रहे अधिकांश छात्र सैदपुर हॉस्टल के थे।

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्षराज मर्डर केस में पुलिस ने चंदन कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चंदन पटना जिले के बिहटा का रहने वाला है। वह यूनिवर्सिटी के जैक्सन हॉस्टल में रहता है। वहीं पुलिस मामले से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शांभवी चौधरी के प्रचार में था सक्रिय

हर्ष राज हत्याकांड के पीछे मुख्य वजह यूनिवर्सिटी की राजनीति को माना जा रहा है। समस्तीपुर से NDA की संयुक्त प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री शांभवी चौधरी के समर्थन में हर्ष राज प्रचार करते नजर आ रहा था। प्रचार के दौरान वो कभी सांसद चिराग पासवान के साथ नजर आ रहा था तो कभी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ के साथ नजर आ रहा था। जब उसकी हत्या हुई उस समय वो पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पिछले साल दूसरे हॉस्टल के छात्रों से हुई थी मारपीट

हर्ष विश्वविद्यालय का उभरता हुआ नेता था। वो आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियों में जी जान से जुटा था। पिछले साल उसकी कुछ छात्रों से एक कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के जैक्सन और पटेल हॉस्टल के छात्रों से मारपीट हुई थी।