Patna Sahib Vidhan Sabha Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन अहम है आज नतीजे घोषित हो जाएंगे।‌ एनडीए और इंडिया गठबंधन ने बिहार की सभी 243 सीटों पर पूरी ताक़त झोंकी है लेकिन इन्हीं में से एक सीट पटना साहिब सीट भी है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हुआ था। आज दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। ईवीएम के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

Bihar Chunav Results LIVE

पटना साहिब सीट से कौन‌ हैं प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
INCशशांत शेखर
BJPरत्नेश कुमार

पटना साहिब विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है यहां इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने शशांत शेखर को उतारा है जबकि एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट बीजेपी के से आई थी और बीजेपी ने यहां से रत्नेश कुमार को उतरा था। इन दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनावी ताकत झोंक दी थी।‌

Bihar Election Results LIVE

2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनंद किशोर यादव97,692 (जीत)
कांग्रेस प्रवीन सिंह79,392 (हार)

पटना साहिब विधानसभा सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस दौरान यह सीट एनडीए के तहत बीजेपी के प्रत्याशी नंद किशोर यादव को जीत मिली थी। वे तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते थे। दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस के नेता प्रवीन सिंह रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर यादव को 97,692 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर आए कांग्रेस प्रत्याशी 79,392 वोट मिले थे।ॉ

2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनंद किशोर यादव88,108 (जीत)
आरजेडीसंतोष मेहता85,316 (हार)

पटना साहिब विधानसभा सीट के 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस दौरान यह सीट बीजेपी के प्रत्याशी नंद किशोर यादव को जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर यहां आरजेडी नेता संतोष मेहता रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर यादव को 88,108 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर आए आरजेडी प्रत्याशी 85,316 वोट मिले थे।

2010 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनंद किशोर यादव91,419 (जीत)
कांग्रेसपरवेज अहमद26,082 (हार)

साल 2010 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नंद किशोर यादव को जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी परवेज अहमद रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर यादव को 91,419 वोट मिले थे, तो दूसरी कांग्रेस के प्रत्याशी परवेज अहमद को 26,082 वोट मिले थे।