एक मिनी बस के बुधवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से उस पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। यह दुर्घटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के रातबाग गांव के पास हुई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बस में आग लगा दी और बेलछी-सकसोहर मार्ग जाम कर दिया।
प्रसाद ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क जाम किए लोगों को समझाकर यातायात को व्यवस्थित किए जाने के लिए प्रयास जारी हैं।