Patna Metro Tunnel Accident: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की रात को मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस समय हादसा हुआ, करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है।

पटना एसएसपी ने बताया, ”पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए।” मजदूरों ने आरोप लगाया कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है। सभी मजदूर ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया।

टनल में खुदाई कर रहे मजदूरों ने बयां किया भयावह मंजर

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टनल में खुदाई कर रहे मजदूरों ने बताया कि टीबीएम मशीन महावीर से मेट्रो की खुदाई हो रही है। इस दौरान गीली मिट्टी को निकालने के लिए एक लोको होता है। इसी की मदद से मिट्टी को बाहर निकाला जाता है। काफी मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे। इसी दौरान लोको का ब्रेक फेल हो गया। टनल में मौजूद लोगों को कुचलते हुए लोको आगे बढ़ता चला गया। मजदूरों का कहना है कि अभी मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Patna Road Accident: पटना में तेज रफ्तार रिक्शा मेट्रो क्रेन से टकराया, भयानक हादसे में 7 लोगों की मौत

बिहार के मंत्री ने हादसे पर क्या कहा

पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान दुर्घटना पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमें दो लोगों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी मिली है। उनका इलाज चल रहा है। हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को निर्देश दिया है कि हम जांच करें और एक रिपोर्ट सौंपें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कहां तक किया जा रहा टनल का निर्माण

अब टनल निर्माण की बात करें तो मोइनउल हक स्टेडियम से शुरू होकर पटना यूनिवर्सिटी और आगे गांधी मैदान तक किया जा रहा है। डेढ़ किलोमीटर की लंबी इस टनल का एक हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका था और अब पटना यूनिवर्सिटी से लेकर गांधी मैदान तक के हिस्से का काम जारी है। निर्माण के कार्य के दौरान हुए इस हादसे को लेकर मेट्रो प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।