पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जिसमें जज एक सीनियर आईएएस अधिकारी को उनके ‘अनुचित’ ड्रेसिंग कोड के लिए फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में जज आईएएस अधिकारी से कहते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि वह मूवी थिएटर में आए हैं। इस पर आईएएस अधिकारी कहते हैं कि वह अदालतों में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड से अनजान हैं।

यह मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है। वायरल वीडियो क्लिप में आईएएस अधिकारी सफेद शर्ट में हैं, जिनका कॉलर बटन खुला है और वह बिना ब्लेजर के सुनवाई के लिए आए थे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं। उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता है।

जज ने पूछा- आपका नाम क्या है?
आईएएस अधिकारी ने कहा – आनंद किशोर
जज- आपको नहीं मालूम है कि अदालत में किस ड्रेसकोड में पेश होना है?
आईएएस अधिकारी हाई कोर्ट के जज के सवालों पर चुपचाप खड़े रहे। इसके बाद जज ने कहा, “क्या आपने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? यह सही नहीं है। जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार में आईएएस अधिकारियों को क्या हो गया है? वे नहीं जानते हैं कि अदालत में कैसे पेश होना है? क्या आपको नहीं बताया गया है?”
आईएएस अधिकारी ने कहा- मीलॉर्ड, यह सामान्य और आधिकारिक ड्रेस है।
इस पर जज ने कहा- सामान्य ड्रेस मतलब, कम से कम कोट होना चाहिए और कॉलर खुला नहीं होना चाहिए।
कोट के सवाल पर आईएएस अधिकारी ने गर्मी के मौसम का हवाला देते हुए कहा- इसको लेकर कोई आधिकारिक निर्देश नहीं है।
जज ने फिर कहा- जब भी आप कोर्ट में पेशी के लिए आते हैं तो आपको प्रॉपर ड्रेस में होना चाहिए और यह खासकर आईएएस आईपीएस और आईएफएस के लिए है। आपको क्या लगता है कि यह सिनेमा हॉल है?

संपर्क करने पर आईएएस अधिकारी ने क्या कहा: जज की फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। इस प्रकरण पर आईएएस आनंद किशोर का क्या कहना है, यह जानने के लिए जनसत्ता डॉट कॉम ने उन्हें रविवार शाम सवा सात बजे फोन किया। उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देकर बाद में बात करने के लिए कहा।