बिहार के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब पटना से दिल्ली तक के लिए ट्रेन एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अभी तक पटना से नई दिल्ली के बीच एयर एम्बुलेंस की सुविधा मौजूद थी। दरअसल, ‘लाइफ लाइन एयर एंड ट्रेन एम्बुलेंस एजेंसी’ बिहार के मरीजों को पटना से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान कर रही है। यह एजेंसी एयर एम्बुलेंस की सेवा देती है। एजेंसी के निदेशक शिवेक कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के एसी-2 कोच की चार सीटों का इस्तेमाल ट्रेन एम्बुलेंस के रूप में किया जाता है। राजधानी एक्सप्रेस में बर्थ नहीं मिल स्थिति में सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में यह सुविधा दी जाती है।
National Hindi News, 16 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
60 से 70 हजार है किराया : ट्रेन एम्बुलेंस से मरीज को पटना से दिल्ली ले जाने का किराया 60 से 70 हजार के बीच रखा गया है। किराया मरीज के हालत और आवश्यक उपकरणों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है। इसके लिए कई कागजातों की भी जरुरत पड़ती है, जिनमें मुख्य रूप से मरीज के चल रहे इलाज की केस हिस्ट्री शामिल है। इसमें एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ, मरीज और उसके परिजन रहते हैं।
लगते हैं 14 से 15 घंटे : ट्रेन एम्बुलेंस से पटना से दिल्ली जाने में तक़रीबन 14 से 15 घंटे लगते हैं जिसमें पटना के अस्पताल से निकलने और दिल्ली अस्पताल तक पहुंचना शामिल है। बता दें कि एयर एम्बुलेंस से पटना से दिल्ली जाने में साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है। ट्रेन एम्बुलेंस की यह सुविधा की शुरुआत हाल में हुई है। अबतक पटना से 100 से अधिक मरीज इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं।