Besharm Rang Song Controversy: शाहरुख खान (Shah rukh Khan) स्टारर अपकमिंग फिल्म पठान ( Pathan) के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर जारी विवाद के बीच विरोध करने वालों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel) का गुस्सा सामने आया है। बघेल ने सोमवार को इस मामले में कहा कि साधु जब जीवन में सब कुछ त्याग कर देते हैं तो भगवा रंग (Saffron Colour) धारण कर लेते हैं, लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे ये बजरंगी गुंडे जनता के लिए क्या त्याग कर गए हैं? इसके बजाय, वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं। भूपेश बघेल के कड़े बयान के बाद राज्य में इस मुद्दे पर सियासत तेज हो सकती है।

गुरु घासीदास जयंती समारोह में बोले CM Bhupesh Baghel

भिलाई में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को भगवा रंग से जोड़े जाने पर एतराज जताया। बघेल ने साफ कहा कि ये किसी विवाद का मुद्दा ही नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी अगले साल चुनाव होने वाला है। इसलिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ध्रुवीकरण के लिए बिना बात का कोई न कोई मुद्दा बनाती रहती है। उसके पास कोई ठीक मुद्दा बचा नहीं है। सीएम बघेल ने कहा कि कोई भी किसी भी रंग का कपड़ा पहन ले तो उसकी पहचान नहीं बदल जाती।

कपड़ों के रंग से Identity नहीं बदल जाती

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस जयंती कार्यक्रम में कुछ लोग काले रंग के कपड़े पहन कर आएं है तो क्या वे सभी उनका विरोध जताने आए हैं? उन्होंने पूछा कि क्या कोई नीला कपड़ा पहनने लग जाएगा तो वह अंबेडकरवादी हो जाएगा। बघेल ने लोगों से कहा कि गुरु घासीदास के आदर्शों और विचारों का अपने जीवन में पालन करें। साथ ही ऐसे बेकार के मुद्दों को तूल न दें।

हमारे राम वोट दिलाने वाले राम नहीं हैं, बोल चुके हैं Chhattisgarh CM

इससे पहले राजधानी रायपुर ( Raipur) में भूपेश बघेल ने भगवान राम (Bhagwan Ram) नाम को लेकर राजनीति करने वाली पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा था कि राम सर्वव्यापी हैं। वो किसी पार्टी के नहीं हो सकते। हमारे राम वोट दिलाने वाले राम नहीं हैं। कुछ लोग साकार रुप में राम की पूजा करते हैं और कुछ निराकार रुप में उन्हें मानते हैं। वे मजदूरों के राम है। आदिवासियों के राम हैं। शबरी के राम हैं। कौशल्या के राम हैं। हमारे राम जन-जन के राम हैं।

Pathan फिल्म के गाने बेशरम रंग पर क्यों हो रहा है विवाद

बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में हैं। पठान(Pathaan) फिल्म अपने गाने बेशरम रंग को लेकर कई दिनों से विवादों में घिरी है। ‘बेशरम रंग'(Besharam Rang) गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकिनी को लेकर खासी नाराजगी है। फिल्म और उससे जुड़े लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है और बात फिल्म के बायकॉट तक पहुंच गई है। कई जगहों पर शाहरुख-दीपिका के पुतले भी फूंके गए हैं। मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को प्रदेश में इजाजत देने या न देने पर विचार करने की चेतावनी भी दी है।