मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्‍नोई ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को ‘घटिया महिला’ कहा है। कुछ दिनों पहले मेनका गांधी का एक आडियो टेप वायरल हुआ था। जिसके बाद उनपर पशु चिकित्सकों से अभद्रता करने का आरोप लगा था।

विश्‍नोई कई अवसरों पर अपनी ही सरकार के कार्यकलापों पर सवाल उठाते रहे हैं। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा “विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।”

वायरल हुए आडियो टेप में गांधी नानाजी देशमुख पशु चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय जबलपुर के वेटरनरी डॉक्‍टर विकास शर्मा से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे वेटरनरी कॉलेज को घटिया कहा था। बताया जाता है यह ऑडियो 21 जून का है। डॉ. विकास शर्मा और डॉ. एलएन गुप्ता ने एक कुत्ते की सर्जरी की थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर्स का आरोप है कि मेनका गांधी ने फोन करके उन्हें धमकियां दीं और उनसे कुत्ते के इलाज में लगे 70 हजार रुपए देने को कहा है।

भाजपा विधायक के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिकृया दी है। प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा “जिस बेबाकी से आपने गलत को गलत कहा है आपका कद और ऊँचा हुआ है। आप जबलपुर के मान सम्मान में खड़े होते हैं आपको बहुत साधुवाद। आशा है हमेशा जबलपुर के हक़ और सम्मान में यूँ ही सबसे आगे आते रहेंगे।”

नीतीश नाम के यूजर ने लिखा “सच मे यदि मेनका गांधी जी को सच मे पशु प्रेम है तो वह पशुपालन विभाग मे रिक्त पदों व पशु अस्पताल के विस्तार की मांग क्यो नही उठाती है। हमारे गांवो मे आये यह रुक कर देखे क्या सच मे पशुओं को उचित समय पर उपचार मिलता है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “महात्मा गांधी जी ने कहा “‘भारत का भविष्य उसके गांवों में है।’मुझे बहुत दुख हुआ जब मैंने श्री मनेका जी के विचार सुने। क्या भारत देश में गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं हैं।”