Parsa Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जाएंगे। थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी। बिहार के सारण जिले की परसा विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। यह पूरे राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। माना जा रहा है कि इस सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच कड़ा मुकाबला होगा। परसा विधानसभा सीट पर 2020 में आरजेडी के छोटेलाल राय ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जेडीयू के चंद्रिका राय को हराया था।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE

कौन है मैदान में?

हालांकि इस बार चुनाव से पहले ही छोटेलाल राय ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया और जदयू का दामन थाम लिया। जेडीयू ने उन्हें परसा विधानसभा सीट उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरजेडी ने करिश्मा राय को उम्मीदवार बनाया है। जनसुरज भी इस विधानसभा सीट पर जोर लगा रही है। उसने मसहेब महतो को उम्मीदवार बनाया है।

Bihar Chunav Results LIVE

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
आरजेडीकरिश्मा राय
जेडीयूछोटेलाल राय
जन सुराजमसहेब महतो

2020 में किसने मारी थी बाजी?

अगर हम 2020 के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो आरजेडी ने यहां पर बड़ी जीत दर्ज की थी। आरजेडी के छोटेलाल राय को 68,316 वोट मिले थे। जबकि जेडीयू के चंद्रिका राय को 51,023 वोट मिले थे। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के राकेश कुमार सिंह को 12,186 वोट मिले थे। इस प्रकार से छोटेलाल राय ने 17,293 वोटों से जीत दर्ज की थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आरजेडीछोटेलाल राय 68,316
जेडीयू चंद्रिका राय51,023
एलजेपीराकेश कुमार सिंह12,186

क्या है जातीय समीकरण?

परसा विधानसभा सीट यादव बहुल सीट मानी जाती है। यहां पर 30 फीसदी से अधिक यादव मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों का भाग्य तय करते हैं। वहीं पर कुशवाहा और अतिपिछड़ी जातियों का भी यहां पर बोलबाला है। करीब 12 फीसदी यहां पर मुस्लिम मतदाता भी है।