Pappu Yadav Accident News: जन अधिकार पार्टी (JAP) के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां सोमवार की देर रात बक्सर जिले के चक्की जाते वक्त भोजपुर के शाहपुर में आपस में ही भिड़ गईं। गाड़ियों की टक्कर में JAP के जिला अध्यक्ष समेत 10 से 12 कार्यकर्ता घायल हो गए। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन सबको स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पप्पू यादव ठीक, सिक्योरिटी गार्ड्स को भी मामूली चोटें
जानकारी के मुताबिक एक दूसरे से टकराने के बाद पप्पू यादव के काफिले की एक गाड़ी फोरलेन सड़क के किनारे खाई में गिर गई। एस्कार्ट के सिक्योरिटी गार्ड्स को भी मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें गाड़ी से सकुशल निकाल लिया गया था। शाहपुर थाना के दारोगा संजीव कुमार और शैलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात पटना-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर गांव के नजदीक हुए हादसे में बक्सर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और इंजीनियर दिनेश सिंह समेत अन्य को चोटें आई हैं।
सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे RJD अध्यक्ष लालू यादव, अब कैसी है तबीयत, देखिए वीडियो
छपरा से बक्सर जाते वक्त भोजपुर में हुई दुर्घटना
पप्पू यादव से जुड़े लोगों ने बताया कि वह अपने काफिले के साथ छपरा से लौट रहे थे। छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलकर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। वह बक्सर जिले के जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष परमा यादव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए चक्की प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मपुर पुरवां जा रहे थे। इस बीच भोजपुर की सीमा से बक्सर की सीमा में घुसते ही पुरवा गांव के करीब उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया।
कार के उड़े परखच्चे, एक कार्यकर्ता का हाथ टूटा
घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया गया कि सुनील यादव की हाथ की हड्डी टूट गई है और दिनेश यादव को कई गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। चश्मदीदों के मुताबिक पप्पू यादव के काफिले में हुआ हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।