प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे। पीएम मोदी ने पूर्णिया एअरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को दी। पूर्णिया में मंच पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठे, तुरंत पप्पू यादव ने नमस्कार कर अभिवादन किया।

पप्पू यादव और पीएम मोदी के बीच कानाफूसी

इस दौरान पीएम मोदी और पप्पू यादव के बीच कानाफूसी होने लगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। पप्पू यादव और पीएम मोदी एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी के बगल में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठे थे।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं पप्पू यादव

2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद चुने गए थे। वह कांग्रेस से पूर्णिया से टिकट हासिल करना चाहते थे, लेकिन यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई थी। आरजेडी ने इस सीट पर बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि चुनाव में पप्पू यादव ने बीमा भारती को हरा दिया। यहां पर पप्पू यादव पहले नंबर पर रहे थे, जबकि दूसरे नंबर पर जेडीयू का उम्मीदवार था।

‘घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं कांग्रेस-राजद के लोग’, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत में भारत का कानून चलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जिससे यात्री क्षमता में वृद्धि होगी। पीएम मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ भी किया। यह बोर्ड मखाना उत्पादन और नई तकनीक के विकास को बढ़ावा देगा, कटाई के बाद के प्रबंधन को मज़बूत करेगा, मखाना के बाज़ार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाएगा, जिससे बिहार और देश के मखाना किसानों को लाभ होगा।

कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा बिहार में

देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा बिहार में होता है। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया जैसे प्रमुख जिले केंद्र के रूप में काम करते हैं क्योंकि उनके पास अनुकूल जलवायु परिस्थितियां और उपजाऊ मिट्टी है जो मखाना की बेहतर गुणवत्ता देती है।