महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को कहा कि मोबाइल फोन में इन-बिल्ट पैनिक बटन प्रणाली महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होगी। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मेनका ने कहा- आखिरकार हमने पैनिक बटन पा ही लिया। हम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे थे।
मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से लिया और काम तुरंत हो गया। इसलिए हमें सारा श्रेय उन्हें देना चाहिए। फैसले के मुताबिक मोबाइल का पैनिक बटन दबाने के बाद तुरंत व्यक्ति को पुलिस सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा- जब मैं मंत्रालय में आई तो एक प्रस्ताव लंबित था कि महिलाओं को गले में एक नेकलेस पहनना चाहिए (जिसमें अलार्म ट्रिगर करने वाला उपकरण लगा हुआ हो)। मंत्री ने कहा, ‘ऐसे में हमने सोचा कि फोन में पैनिक बटन होना सबसे अच्छा उपाय है।
अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं के पास मोबाइल फोन होता है। इसलिए हमने दो बातें सोचीं। उनमें से एक पैनिक बटन है जिसकी मंगलवार को घोषणा की गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे मामले में हम उस पर काम कर रहे हैं। जब तक पुलिस नहीं आती, तब तक की स्थिति के लिए।
किसी ने एक एप विकसित किया है। यह बटन आपके आसपास मौजूद ऐसे 10 लोगों को सतर्क कर देगा जो आपके सबसे नजदीक हैं और पुलिस के आने तक वे आपकी मदद कर सकेंगे। ऐसे में मैं इस एप को सभी मोबाइल फोन के लिए अनिवार्य करने पर विचार कर रही हूं।’