Paliganj Vidhan Sabha Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन बेहद है। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार की सत्ता पर कौन बैठेगा। वैसे तो बिहार की सभी 243 सीटें अहम हैं लेकिन एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए पालीगंज विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है। दोनों ही गठबंधन के राजनीतिक दलों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाई थी।

पालीगंज विधानसभा सीट पर कौन थे प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDबिद्यानाथ मेहता
बीजेपीकुमार शैलेंद्र

पालीगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की बात करें तो इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट आरजेडी को मिली थी। राजद ने यहां से बिद्यानाथ मेहता को टिकट दिया था जबकि एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के हिस्से आई थी‌। भाजपा ने यहां से कुमार शैलेंद्र को उम्मीदवार बनाया था। दोनों ही प्रत्याशियों ने इस सीट पर आक्रामक चुनाव प्रचार किया था और पूरी ताकत झोंकी थी।

Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE

पालीगंज विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
CPIMLसंदीप सौरभ67,917 (जीत)
JDUजयवर्धन यादव37,002 (हार)

पालीगंज विधानसभा सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो यह सीट सीपीआई एमएल कैसे आई थी। प्रत्याशी संदीप सौरभ ने‌ यह सीट जीती थी। दूसरे नंबर पर इस सीट से जदयू के प्रत्याशी जयवर्धन यादव रहे थे। लेफ्ट प्रत्याशी संदीप सौरव को 67,917 वोट मिले थे जबकि प्रत्याशी जयवर्धन यादव को 37,002 वोट मिले थे।

पालीगंज विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
RJDजयवर्धन यादव65,932 (जीत)
BJPराम जन्म शर्मा41479 (हार)

पालीगंज विधानसभा सीट के 2015 विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो यह सीट राजद प्रत्याशी जयवर्धन यादव को मिली थी। दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी राम जन्म शर्मा रहे थे। राजद प्रत्याशी जयवर्धन यादव कोई सीट से 65,932 वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी राम जन्म शर्मा को 41479 वोट मिले थे।

पालीगंज विधानसभा सीट के 2010 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
RJDजयवर्धन यादव33,450 (हार)
BJPडॉक्टर उषा विद्यार्थी43,692 (जीत)

पालीगंज विधानसभा सीट के 2010 के चुनाव नतीजे की बात करें तो इस सीट से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर उषा विद्यार्थी को जीत मिली थी जबकि दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी जयवर्धन यादव रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर उषा विद्यार्थी को 43,692 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी जयवर्धन यादव को 33,450 वोट मिले थे।