पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की तरफ से आए जिस ड्रोन को अमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था, वह भारतीय सीमा में आने से पहले चीन में उड़ा था। इसके अलावा ड्रोन को पाकिस्तान के 28 दूसरे स्थानों पर भी इस्तेमाल किया गया था।

पिछले दिसंबर में बीएसएफ ने उसे मार गिराया था

फॉरेंसिक एनालिसिस करने के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया ड्रोन को पिछले साल 25 दिसंबर को अमृतसर सीमा पर मार गिराया गया था। ड्रोन पाकिस्तान की तरफ भारत में आया था और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के चौकस जवानों ने उसे मार दिया था।

अमृतसर के राजाताल गांव में मिला था उसका मलबा

एनालिसिस के मुताबिक ड्रोन के मलबे में पाकिस्तान और चीन के फुटप्रिंट्स साफ दिखे थे। ड्रोन के गिराने के बाद अमृतसर जिले के गरिंदा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही अमृतसर के राजाताल गांव में गिराने के घंटों बाद बीएसएफ को क्वाडकॉप्टर ड्रोन खेत में पड़ा मिला था।

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि जवानों ने उसको इंटरसेप्ट करने के लिए फायरिंग भी की। पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी। बीएसएफ की बड़ी चिंता ड्रोन से हथियारों और बारूदों के अलावा ड्रग्स की तस्करी किए जाने की है। बीएसएफ भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगी 3323 किमी क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।